समाचारसेवा मित्र पोर्टल पर जाकर आप आवश्यकतानुसार कारीगर की सेवा ले सकते...

सेवा मित्र पोर्टल पर जाकर आप आवश्यकतानुसार कारीगर की सेवा ले सकते हैं, मिर्जापुर


प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षुता (अप्रेन्टिस) मेला प्रत्येक माह के द्वितीय सेामवार को

सेवा मित्र पोर्टल का कराये जाये प्रचार प्रसार -जिलाधिकारी

मीरजापुर 10 जून 2022- शासन के निर्देश के क्रम में अधिक से अधिक युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आगामी प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षुता (अप्रेन्टिस) मेला का आयोजन किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया हैं। उक्त तैयारी के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार के कार्यालय में बैठक आहूत की गयी। बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षुता मेले का आयोजन किया गया जायेगा। इसी प्रकार प्लेसमेंट डे/वृहद रोजगार मेला प्रत्येक माह के 21 तारीख (अवकाश की स्थिति में अगले कार्यदिवस) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मीरजापुर एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मीरजापुर के संयुक्त प्रयास प्लेसमेंट डे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। प्राचार्य आई0टी0आई0 ने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद के अवस्थित इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, आई0टी0आई0 इत्यादि शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओ में कैरियर कांउलिंग का भी आायेजन किया जाना है जिसमें अथ्यार्थियो को रोजगार/स्वतः रोजगार के सम्बन्ध में विशेषज्ञो द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्था रोजगार मेले तथा अप्रेन्टिस मेला में कम से कम 05 से 10 पात्र युवाओ को रोजगार उपलब्ध करायें। इस सम्बन्ध में यदि आवश्यकता हो तो अपने मुख्यालय से दिशा निर्देश भी प्राप्त कर लें उन्होने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीे की जायेगी। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद/मण्डल में स्थापित उद्योगो के अलावा वाराणसी, प्रयागराज के उद्यमियो से भी समन्वय स्थापित रोजगार मेंला में बुलाया ताकि अधिक से अधिक युवाओ को रोजगार उपलब्घ कराया जा सकें। जिलाधिकारी ने सेवा मित्र पोर्टल के बारे मे चर्चा करते हुये कहा कि सभी सरकारी विभागो एवं जनपद के नागरिको को इलेक्ट्रीशियन प्लम्बर, डाक्टर, आनकाल इत्यादि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार किया जाय। पोस्टर बैनर लगाये जाये ताकि इसका सदुपयोग किया जा सकें। इस अवसर पर प्राचार्य आई0टी0आई0 उपायुक्त उद्योग, जिला रोजगार अधिकारी के अलावा जे0पी0सीमेन्ट, ओवी0टी0 एवं ए0बी0सी0 कम्पनी व अन्य उद्यमियो के प्रतिनिधि उपस्थित रहेें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं