समाचारकिसानों को मृदा परीक्षण रिपोर्ट कार्ड वितरित किया- सुचिस्मिता मौर्या

किसानों को मृदा परीक्षण रिपोर्ट कार्ड वितरित किया- सुचिस्मिता मौर्या

9453821310-मिर्जापुर मंझवा विधानसभा क्षेत्र के करनपुर गांव में मंझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्या व कृषि उपनिदेशक आज किसानों के बीच मौजूद रहे ।इस गांव में सैकड़ों किसानों को मृदा परीक्षण रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया व मिट्टी की जांच कराई गई ताकि मिट्टी के स्वास्थ्य की जानकारी होने के बाद उसमें पोषण की जानकारी सटीक प्राप्त हो सके और मिट्टी में जिस तत्व की कमी हो उसे पूरा किया जा सके। साथ ही साथ मिट्टी के अनुरूप उगाई जाने वाली फसल की भी जानकारी दी गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी किसानों को संबोधित करते हुए मृदा परीक्षण के फायदे व देशी खाद निर्माण की विधि बताई ।उप निदेशक कृषि ने किसानों को फसली दवा से लेकर कृषि उपयोगी यंत्र व सरकार के द्वारा दी जा रही छूट के बारे में बताया। विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने किसान भाइयों के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं सहूलियतों के बारे में बताते हुए कहा कि विगत दिनों मौसम की मार से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए विभाग को आदेश दे दिया गया है। उप निदेशक कृषि ने कहा कि सभी किसानों को समस्त लाभ प्राप्ति के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जाना चाहिए। कार्यक्रम में आए हुए सैकड़ों किसानों को कृषि विभाग द्वारा हिंदी में छपी पुस्तकों का वितरण किया गया जो किसानों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं