वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र के कटका रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर आज ग्रामीणों के अंदर चल रहा पुराना आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर पैदल मार्च कर रेलवे प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाया ।ग्रामीणों का आरोप है कि जब से रेलवे ट्रैक की एक लाइन बढ़ाई गई है तब से हम ग्रामीणों के रास्ते यह रेलवे ट्रैक अवरोधक के रूप में पड़ रहा है। जिसकी वजह से आवागमन बुरी तरीके से प्रभावित है। गांव की शादी हो बरात हो बीमारी हो या बच्चों का शिक्षा हो या व्यवसाय के लिए ग्रामीणों का गांव से निकलकर शहर की तरफ जाना है तो ऐसे में रेलवे ट्रैक बाधा की तरह रास्ते में पड़ता है ।जिसको पार करना जान को जोखिम में डालने के बराबर है ।ग्रामीणों ने मांग किया है कि इस रेलवे पटरी के नीचे से ग्रामीणों को आने जाने के लिए एक रास्ता बनाया जाए । इस रास्ते की मांग को लेकर कई वर्षों से ग्रामीण पत्राचार संबंधित महकमे से कर चुके हैं। तमाम जनप्रतिनिधियों से भी मांग कर जब उब चुके तब रेलवे ट्रैक पर पैदल मार्च कर ग्रामीणों ने अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने की योजना बनाई ।ग्रामीणों ने उम्मीद जताया है कि शायद अब सरकार उनकी मांगों को मांन ले।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5