समाचारसैकड़ों मकान धराशाई- मीरजापुर

सैकड़ों मकान धराशाई- मीरजापुर

मड़िहान मीरजापुर
मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर पीडब्लुडी ने अपनी जमीन को खाली कराने के लिए मड़िहान बाजार में जेसीबी चलवाया ।जिसमें पचासों मकान तथा सैकड़ों गोमती को हटवा दिया गया तथा अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया ।यह संयुक्त कार्यवाई पीडब्लुडी विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद की गई तहसील प्रशासन के मौजूदगी मे गिरवाया गया जिससे मड़िहान सब्जी मंडी को भी हटवा दिया गया
*चार माह पूर्व दी गई थी नोटिस*
रोड के किनारे बसे सभी लोगों को 4 माह पूर्व ही नोटिस दे दी गई थी कि अपनी जमीन खाली कर ले लेकिन लोगों ने बरसात का हवाला देते हुए अभी तक जमीन को खाली नहीं किया था लेकिन मंगलवार को जेसीबी को देखते ही कुछ लोगों ने अपने अपने छत पर टीन शेड और मकान अपने हाथों से गिराने लगे । *विरान जैसा दिखा मंजर* जेसीबी के चलते ही पूरा मड़िहान बाजार बिरान जैसा हो गया सभी जगह सिर्फ मलवा ही मलवा दिखाई देने लगा लोग अपने-अपने सामान को बिन -बिन कर ले जाते देखे गए । *रोडवेज की जमीन की हुई खाली*मड़िहान स्थित रोडवेज की जमीन जो वर्षों से काफी लोगों ने कब्जा कर रखा था मंगलवार को बुल्डोजर चलवाकर खाली करा दिया गया जहां लगभग 20 मकान और गोमती लगाए गए थे जिससे रोडवेज की जमीन कब्जे में हो गई थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं