समाचारसैनिक शब्द सुनते ही सम्मान का भाव जग जाता है- मंत्री, अनुप्रिया...

सैनिक शब्द सुनते ही सम्मान का भाव जग जाता है- मंत्री, अनुप्रिया पटेल

9453821310- शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने मोर्चा घर शिविल लाइन्स स्थिति जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय के मैदान पर आयोजित भूतपूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया केन्द्रीय राज्य मंत्री का जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल अनिल कुमार (अ0प्रा0) ने भूतपूर्व सैनिकों की तरफ से केन्द्रीय राज्य मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया केन्द्रीय राज्य मंत्री ने भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज आप लोगों के बीच आना मेरे लिए गौरव की बात है देश के हर नागरिक जैसे ही सैनिक शब्द सुनते हैं वैसे ही उनके प्रति मान सम्मान का भाव जग जाता है भारत माता की रक्षा के लिए सबकुछ न्यौछावर करने वाली हमारी सेना है देश के सैनिकों ने जिस बहादुरी के साथ पाकिस्तान में घुसकर वीर शहीदों सैनिकों का बदला लिया है देश के वीर जवानों ने भारत मां के मस्तक को उंचा किया है हमारी केन्द्र की एन0डी0ए0 सरकार लगातार सैनिकों के हित के लिए काम कर रही है भूतपूर्व सैनिकों के लिए पॉपुलर अस्पताल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें आए हुए तमाम भूतपूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया आंख का परीक्षण दांत का परीक्षा ब्लड प्रेशर शुगर व अन्य तमाम स्वास्थ्य सुविधा पॉपुलर अस्पताल के जाने माने डॉक्टरों की निगरानी में संपन्न हुआ | केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने द्वितीय विश्व युद्ध के 30 वृद्ध सैनिकों/शहीद सैनिकों की पत्नियों लालता प्रसाद ग्राम-फत्तेहपुर, तहसील-चुनार, मल्लो देवी पत्नी स्व0 द्वि0वि0यु0 सैनिक शोभनाथ ग्रा0-पौनी, पो0-भुड़कुडा, तहसील-चुनार, मतिया पत्नी स्व द्वि0वि0यु0 सैनिक श्याम सिंह, ग्रा0-सेमरा बरहों, पो0-राजगढ़, प्रभावती देवी पत्नी स्व0 द्वि0वि0यु0 सैनिक भगौती प्रसाद ग्राम-सिकन्दरपुर, पो0-जमालपुर, तहसील-चुनार, मोमिना पत्नी स्व0 द्वि0वि0यु0 सैनिक वटमैन नजीर ग्राम-जसोवर, पहाडी, तहसील-सदर को आर्थिक अनुदान एवं अंगवस्त्रम देकर वृद्ध सैनिकों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, विधायक राहुल प्रकाश कोल, अध्यक्षता जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे, संचालन सैनिक कल्याण के कार्यकर्ता जे0एल0 विश्वकर्मा ने किया भूतपूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, रामकुमार विश्वकर्मा, अनिल कुमार सिंह, नितिन विश्वकर्मा, दुर्गेश पटेल, आनन्द सिंह पटेल, राजकुमार पटेल, गोपाल दास शर्मा, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं