समाचारसोनपुर घाटी के पास युवक की हत्या की घटना का श्रीकांत प्रजापति...

सोनपुर घाटी के पास युवक की हत्या की घटना का श्रीकांत प्रजापति ने किया पर्दाफाश

*थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत सोनपुर घाटी के पास युवक की हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद —*


दिनांकः 05.07.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनपुर घाटी हनुमान मन्दिर के पास विकास पुत्र अमरेश चन्द्र निवासी एकली, थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर का शव होने की सूचना पर मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा फॉरेंसिक, डॉग स्क्वाड टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर

घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिवारीजन से वार्ता नियमानुसार कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया । मृतक के पिता अमरेश चन्द्र से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-110/2023 धारा 302 भादवि व 3(2)(v) SC/ST ACT. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 07.07.2023 को अहरौरा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए हत्या की घटना कारित करने वाले प्रकाश में आयें अभियुक्त ललित बैगा पुत्र कन्हैया निवासी बनरदेवा थाना
घोरावल जनपद सोनभद्र को थाना अहरौरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ललित बैगा उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. ललित बैगा पुत्र कन्हैया निवासी बनरदेवा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-32 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग—*


मु0अ0सं0-110/2023 धारा 302 भादवि व 3(2)(v) SC/ST ACT. थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
आलाकत्ल एक अदद पत्थर का टुकड़ा ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं