समाचारसोनभद्र के शक्तिनगर मे दुकानों मे आग लगने से लाखो का हुआ...

सोनभद्र के शक्तिनगर मे दुकानों मे आग लगने से लाखो का हुआ नुकसान

– सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड़ पर स्थित दुकानों में होली के देर रात भीषण आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । शक्तिनगर थाना परिसर से लगभग 500 मीटर कि दूरी पर यह घटना घटी इन दुकानों मे ज्वेलरी, मोबाइल , स्टेशनरी,व कॉस्मेटिक की दुकाने शामिल थी। सुत्रो का कहना है कि होली कि बीती रात शॉर्ट सर्किट कि वजह से आग लगी। जब दुकानदारों को इसकी सुचना मीली तो वे वहां पहुंचे तो उनके होश ही उड गये। आग की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौक पर पहुंचती तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था और लाखों का नुकसान हो चुका था । आग ने एक एक करके सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।
– सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड़ पर स्थित दुकानों में होली कि देर रात भीषण आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । शक्तिनगर थाना परिसर से लगभग 500 मीटर कि दूरी पर हुई घटना। इसमें ज्वेलरी, मोबाइल,व स्टेशनरी, कॉस्मेटिक के साथ और भी दुकानें शामिल थी। सुत्रो का कहना है कि होली कि रात शॉर्ट सर्किट से आग लगी । आग की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था और लाखों का नुकसान हो चुका था । आग ने एक एक करके सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। वहीं मौके का मुआयना करने पहुंचे दुद्धी एसडीएम ने कहा कि जो कुछ बनेगा सहायता कि जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं