सोनभद्र निवासी मोटरसाइकिल सवार दो लोग, मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे के हुए शिकार

28

*आज दिनांक 30.01.2021 को समय लगभग 19.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत बघौड़ा पेट्रोल पंप के पास सोनभद्र मीरजापुर मार्ग पर एक पिकअप से एक मोटरसाईकिल सवार 1-लल्लू बिन्द पुत्र राधेश्याम 2-अखिलेश पुत्र गनेश 3-सोनू पुत्र नन्हकू निवासीगण सुकृत थाना रार्वट्सगंज जनपद सोनभद्र का एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे मोटर साईकिल सवार तीनों लोग घायल हो गये, सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलो को सीएचसी राजगढ़ भेजा गया, जहां चिकित्सक ने लल्लु को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, थाना मड़िहान पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*