समाचारसोनभद्र में धान खरीद के मामले में मंडलायुक्त ने 15 दिन के...

सोनभद्र में धान खरीद के मामले में मंडलायुक्त ने 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को लिखा

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
मिर्जापुर मंडलायुक्त को, सोनभद्र में हुए धान खरीद में अनियमितता की जांच के लिए ज्ञापन सौंपने सोनभद्र से चलकर पूर्वांचल नवनिर्माण मंच के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष ने आज मिर्जापुर में प्रीति शुक्ला विंध्याचल मंडल कमीशनर से मुलाकात कर धान खरीद के अनियमितता का ज्ञापन पत्र सौंपा । दिए गए ज्ञापन पत्र के मुताबिक जनपद सोनभद्र में वर्ष 2019 ,20 में धान खरीदने की असली कहानी व किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय के संबंध में दोनों नेताओं ने अपनी बात रखी। ज्ञापन के संदर्भ में विंध्याचल मंडल की कमिश्नर से जब इस प्रकरण पर पत्रकार ने कैमरे पर बात करना चाहा तो कमिश्नर के द्वारा स्पष्ट मना कर दिया गया। मिलने वाले लोग भी स्तब्ध दिखाई दिए और जुबान पर एक ही सवाल कि आखिर क्यों कमिश्नर ने इस मामले पर फोटोग्राफी और वाइट देने से मना किया। तो वही कमिश्नर से मिलने के बाद कमिश्नर केंपस के अंदर पत्रकार वार्ता के दौरान श्रीकांत त्रिपाठी और गिरीश पांडे ने धान खरीद की व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र के धान क्रय लक्ष्य के सापेक्ष जनपद सोनभद्र में वर्तमान में कुल खरीद 125 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। किंतु अभी भी जनपद के तमाम क्रय केंद्रों पर किसानों की धान से लदी गाड़ियां खड़ी है जिसका धान नहीं खरीदा जा रहा है ।वास्तव में कार्यों की हेरा फेरी कर ख़रीद दिखाई जा रही है ,जबकि हकीकत में किसान अपने धान नहीं बेच पा रहे हैं ।एक उदाहरण देते हुए पत्र दाता ने बताया कि एक ही किसान द्वारा कर्मचारी कल्याण निगम के तीनों क्रय केंद्रों पर धान एक ही दिन में बेचा गया है जो कि संभव नहीं है पत्र दाताओं के मुताबिक बताया गया है कि तीनों क्रय केंद्र एक दूसरे से लगभग 50 किलोमीटर पर स्थित है।सोनभद्र में कर्मचारी कल्याण निगम के तीन क्रय केंद्र है।जिन पर कुल लगभग 66000 कुंतल से ज्यादा धान खरीद कर लिया गया है आरोप है कि यह खरीदारी 90% कागज पर ही खरीद हुई है। विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से जनपद के गिने चुने राइस मिल ही इस तरह के क्रय केंद्रों से लाखों कुंतल से अधिक धान मिलों को सिर्फ कागज में ही खरीद कर प्रेषण किया गया है क्योंकि ना तो क्रय केंद्रों पर धान की भौतिक खरीद हुई है और ना ही धान का भौतिक प्रेषण हुआ है सिर्फ धान खरीद का कागजी कोरम पूर्ण होने के कारण मिलो पर धान का स्टाक भी नहीं है। किसानों का धान भी बिचौलियों द्वारा 14 से 15 रुपए किलो खरीदकर व्यापक स्तर पर आर्थिक शोषण किया जा रहा है । पत्रक दाताओं को मंडलायुक्त की तरफ से ठोस आश्वासन दिया गया है कि 15 दिन के अंदर इसकी जांच कराई जाएगी।तो वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्वांचल नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी और उपाध्यक्ष गिरीश पांडे ने सख्त लहजे में चेताया कि सोनभद्र में धान खरीद में हुई धांधली का इमानदारी से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो सैकड़ों की संख्या में किसान मिर्जापुर कमिश्नर कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन करेंगे । तो वहीं इस मामले में आर एफ सी, विंध्याचल मंडल ने बताया कि यदि दिए गए प्रार्थना पत्र में रत्ती भर भी आरोप होगा तो आरोपी चाहे जो भी हो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आर एफ सी के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद पूर्वांचल नवनिर्माण मंच के पदाधिकारी सोनभद्र रवाना हो गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं