समाचारसोनभद्र में विगत 05 वर्षों में किये गये खनिज पट्टो की मण्डलीय...

सोनभद्र में विगत 05 वर्षों में किये गये खनिज पट्टो की मण्डलीय टीम करेगी जाॅच


निरन्तर प्राप्त हो रही शिकायतो का मण्डलायुक्त ने लिया संज्ञान

मीरजापुर 02 अप्रैल 2022- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने जपनद सोनभद्र में खनिज पट्टो व अवैध खन्न के सम्बन्ध में निरन्तर प्राप्त शिकायतो का संज्ञान लेते हुये विगत 05 वषोर् में किये गये खनिज पट्टो एवं खनिज कायोर् की जाॅच कराने हेतु मण्डलीय टीम का गठन किया हैं। मण्डलायुक्त ने बताया कि जनपद सोनभद्र के विगत 05 वषोर् में खनिज न्यास के द्वारा किये गये खनिज पट्टो एवं खनिज कायोर् के सम्बन्ध में निरन्तर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुये मण्डलीय टीम गठित कर जाॅच के निदेर्श दिया गया हैं। उन्होने कहा कि जाचोपरान्त दिये गये खनिज पट्टो एवं कायोर् में अनियमितता व गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कायर्वाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं