ज़रा इधर भीसोलर लाइट खरीदने के नाम पर गबन का मामला प्रकाश में...

सोलर लाइट खरीदने के नाम पर गबन का मामला प्रकाश में आया—गुरमिंदर सिंह सरना

मिर्ज़ापुर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्छ गुरमिंदर सिंह सरना के साथ अभद्र ब्यवहार व गुरु नानक इण्टर कॉलेजेज के लेखा जोखा में गबन को लेकर गुरमिंदर सिंह सरना द्वारा प्रेस वार्ता किया गया कहा की सोलर लाइट खरीदने के नाम पर गबन का मामला प्रकाश में आया जिससे कमेटी के लोगो ने विरोध किया तो अपराधी किस्म के लोग हम पर व हमारे समर्थक के साथ मारापीटी किया जिसकी सुचना पुलिस को दे दी गयी है |१४ लाख का वित्तीय अनियमितता पर अध्यक्छ व सचिव ने कड़ा रुक्ख अख्तियार किया है व आपात बैठ बुलाकर विद्यलाय के एक कर्मचारी को निष्कासित करने का कमेटी ने निर्णय लिया है | कहा की आरोपियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा कमेटी के तमाम सदस्य व पदाधिकारी प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद थे सभी ने गुरमिंदर सिंह सरना का साथ देने का वादा किया व कहा की गुरु के द्वार पर बेईमानी करने वाले को कभी माफ़ नहीं किया जायेगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं