समाचारस्कूटी सवार हाईवा की चपेट में आने से हुआ घायल, मिर्जापुर

स्कूटी सवार हाईवा की चपेट में आने से हुआ घायल, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
आज दिनांक 21.05.2020 को समय करीब 10.30 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत नरायनपुर सब्जी मण्डी के पास स्कूटी सवार व्यक्ति की हाइवा से टक्कर होने की सूचना पर चौकी प्रभारी नरायनपुर द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचा गया तो ज्ञात हुआ कि स्कूटी सवार बालेन्द्र सिंह पुत्र देव प्रताप सिंह निवासी बेला थाना चुनार मीरजापुर उम्र करीब 52 वर्ष हाइवा यूपी 65 एचटी 1166 की चपेट में आ गये और इन्हे गंभीर चोटे आयी, चौकी प्रभारी नरायनपुर द्वारा घायल स्कूटी सवार को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर भेजवाया गया तथा उक्त हाइवा को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं