समाचारस्कूल चलो अभियान में 40 प्रतिशत से कम नाम जोड़ने वाले ए0बी0एस0ए0...

स्कूल चलो अभियान में 40 प्रतिशत से कम नाम जोड़ने वाले ए0बी0एस0ए0 से स्पष्टीकरण की मांग


मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान प्रगति की बैठक कर की समीक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओ के बारे में भी ली जानकारी

मीरजापुर, 28 अपै्रल, 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग मेंसचालित योजनाओ एवं स्कूल चलो अभिायान के प्रगति की समीक्षा की गइ। बैठक में अपर निदेशक बेसिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा अधिकारी ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ,विद्युत विभाग, सहायक अभियंता जल निगम, समस्त एबीएसए डीसी निर्माण एवं एमआईएस ने प्रतिभाग किया। बैठक में अनुपस्थित एबीएसए नगरपालिका का 01 दिन का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण देने क निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान में 40 से कम प्रतिशत नाम जोड़ने वाले ब्लॉकों के एबीएसए से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा निर्देशित किया गया कि आगामी 01 सप्ताह में शत प्रतिशत नामाकंन करने हेतु निर्देशित किया। कंपोजिट ग्रैंड की उपयोगिता प्रमाण पत्र न भेजने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सरकारी धनराशि की उपभोग प्रमाण पत्र समय से ना देना वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 15 मई तक समस्त स्कूलों का 02 वित्तीय वर्षों का उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त खेलकूद सामग्री वितरण का शत प्रतिशत फीडिंग पोर्टल पर करने हेतु भी निर्देशित किया गया। एक्सईएन विद्युत को 68 विद्यालयों में अभियान चलाकर 02 सप्ताह के अंदर मीटर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसकी सूची बीएसए द्वारा उपलब्ध कराए जाए। जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां का भी विद्युत बिल प्राप्त होने का प्रकरण जांच करने हेतु निर्देश दिया। 100 विद्यालयों जिनके ऊपर से हाई टेंशन तार जा रहे है, उसको क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत निधि के कन्वर्जेंस कर दिया जाए। लोक निर्माण विभाग को जर्जर योग्य स्कूलों का निरीक्षण एवं सर्वे टीम लगाकर करने हेतु निर्देशित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं