आज दिनांक 12.12.2019 समय 18.30 बजे थाना क्षेत्र जिगना अन्तर्गत प्रयागराज से मीरजापुर की ओर आ रहा ट्रक UP 63 AT 4141 जो बिहसड़ा बाजार के पास, सड़क से दायी ओर स्थित ब्रह्म बाबा मन्दिर के पास पीपल के पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गया । सूचना पर पीआरवी 1099 व थानाध्यक्ष जिगना द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंच कर चालक शिवधारी बिन्द पुत्र सूर्यबली निवासी नेमुरातेज सिंह थाना जिगना उम्र-50 वर्ष, जो स्टेरिंग में फसे थे जिन्हे ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज हेतु प्राथमिक चिकित्सालय सरोई भेजवाया गया तथा परिजनों को सूचित किया गया । यातायात आवागमन की स्थिति सामान्य है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
स्टेरिंग में फसे थे जिन्हे ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज हेतु -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5