समाचारस्थानीय निकाय सम्बन्धी बैठक सम्पन्न-MIRZAPUR

स्थानीय निकाय सम्बन्धी बैठक सम्पन्न-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 16 मार्च 2021/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे स्थानीय निकाय की बैठक मे 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियो के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु बुनियादी एवं निर्दिष्ट अनुदान की प्रथम किश्त के रूप मे प्राप्त धनराशि के सापेक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर तथा नगर पंचायत कछवा द्वारा प्रस्तुत की गयी कार्य योजनाओ हेतु तकनीकी/ प्रशासनिक समिति की जाॅच पर विचार/वित्तीय स्वीकृति प्रदान किया गया। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अन्तर्गत निर्माण से सम्बन्धित कार्य मे कुछ कार्य मदो को अस्वीकृति करते हुये शेष सभी मदो को स्वीकार कर लिया गया। आपरेशन कायाकल्प योजनान्तर्गत नगरी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय भवनो के मरम्मत के कार्य,पेयजल व्यवस्था मे सुधार से सम्बन्धित कुल 11 कार्य, सालिड बेस मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्य/उपकरणो का क्रय हेतु गठित तकनीकी एवं प्रशासनिक समिति की संयुक्त जाॅच आख्या पर जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने कुछ मदो पर असहमति व्यक्त करते हुये अस्वीकृत कर दिया अन्य शेष मदो को स्वीकृति प्रदान किया। जिलाधिकारी ने सभी अभियन्ताओ को निर्देशित किया कि एक वार्ड से सम्बन्धित कार्य भौतिक रूप मे जुड़े है तो उसे अलग मदो मे न दिखाकर एक ही मद के अन्तर्गत रखा जाये, तथा उपकरणो के उचित कीमत को ही स्टीमेट मे शामिल किया जाय। बैठक मे अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं