राजनीतिस्पष्ट करना चाहेगे की हमारी नीति सेवा की राजनीति करने की है...

स्पष्ट करना चाहेगे की हमारी नीति सेवा की राजनीति करने की है — जगदीश सिंह पटेल

मिर्ज़ापुर बीजेपी के कद्दावर नेता व् भाजपा के संभावित प्रत्याशी जगदीश सिंह पटेल ने अपने स्वभाव के अनुरूप आज राजगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के चट्टी,चौराहों पर जा कर जरूरतमंद व् असहाय क्षेत्र वासियों के साथ बैठ कर न सिर्फ उनकी समस्याओं को सुना बल्कि उनके साथ समय देते हुए उनको केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों को दी जा रही सहूलियतें ,योजनाएं व् तमाम जनहित के कार्यक्रमो की जानकारी भी उपलब्ध कराई ।साथ ही साथ जल जलपान के साथ गर्म ऊनी कम्बल ससम्मान व् आदर पूर्वक लोगो में वितरण भी किया ,जगदीश सिंह पटेल स्वभाव से अति विनम्र होने के कारण उनको गरीबों की पीड़ा व् दुःख सहज ही उनकी और ले जाती है ।जगदीश सिंह पटेल ने बताया कि यदि किसी को कम्बल वितरण में राजनीती की झलक दिखती हो तो हम स्पष्ट करना चाहेगे की हमारी नीति सेवा की राजनीति करने की है जिसको हम अपने मड़िहान विधान सभा क्षेत्र में सेवा के माध्यम से करते रहते है ।इस कार्यक्रम के दौरान मण्डल उपाध्यक्ष रामेश्वर तिवारी ,व् राम स्वराज ,बसंतलाल दुबे ,अरुण रॉय ,गजेंद्र प्रताप सिंह ,जगदीश मौर्या, भोला पाल, राजकुमार दुबे ,दुनियाराम ,रामायण मौर्या, राजेश पाण्डे, ढब्बू पटेल ,एवं तमाम अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं