समाचारस्पोर्ट्स चैंपियनशिप में विजेता व उपविजेताओं ने पाया पुरस्कार - MIRZAPUR

स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में विजेता व उपविजेताओं ने पाया पुरस्कार – MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – मिर्जापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल जहां शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाए हुए हैं , मंडल में प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रचलित यह स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के चौमुखी विकास का भी विशेष ख्याल रखता है ।उसी क्रम में आज विद्यालय में मिर्जापुर रोटरी क्लब द्वारा जनपदीय स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के शतरंज बैडमिंटन बिलियर्ड तथा टेबल टेनिस की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विभिन्न स्कूलों से लगभग 700 बच्चों ने भाग लिया ।बजाज स्कूल के बच्चों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, तथा विजेता व उप विजेता का पुरस्कार प्राप्त किया ।जिसमें विजेता प्रज्ञान बरनवाल सक्षम बरनवाल एवं अनन्या बरनवाल रहे ।उपविजेता बालकृष्ण यादव कविश अग्रवाल ,श्रेया द्विवेदी एवं पूर्णिमा केसरवानी रहे ।संस्था के डायरेक्टर परितोष बजाज एवं प्रधानाचार्य शिवानी कौशल कौशिक ने बच्चों को इस सफलता पर बधाई दी |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं