समाचारस्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व -जिलाधिकारी

स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व -जिलाधिकारी

स्वच्छता ही सेवा अभियान का विधायक नगर व मड़िहान एवं जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल
मन्दिर व गलियों में सफाई कर जनपद में अभियान का किया शुभारम्भ

मीरजापुर 17 सितम्बर 2024- स्वच्छ भारत मिशन की पहल ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत आज विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी ने विन्ध्याचल पहुंचकर स्वच्छता ही सेवा अभियान का मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर व आस पास के गलियों में सफाई का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व हैं इसी अवधारणा को प्रारम्भ करते हुए 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी साझीदारी देकर अभियान को सफल बनाए। उन्होंने उपस्थित नागरिको व सफाई कार्मिको का आह्वान करते हुए कहा कि इस अभियान में शामिल होकर जनपद को स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के बाद भी स्वच्छता को लोग अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए अपने घरो, आस पास स्वच्छ रखे तथा लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान प्रत्येक नागरिक को संगठित करते हुए स्वच्छता को व्यवहार के हिस्से के रूप में बढ़ावा देने के लिए चलाया गया हैं। जन भागीदारी करते हुए इस अभियान को सफल बनाएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सफाई अभियान में शामिल होकर मन्दिर व आस पास की गलियों में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं