आस्थास्वयं भी आत्म निर्भर बनें बालिकायें-सरकार की योजनाअें के प्रति हो जागरूक

स्वयं भी आत्म निर्भर बनें बालिकायें-सरकार की योजनाअें के प्रति हो जागरूक

VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310- विधायक व मण्डलायुक्त ने मिशन शक्ति का किया शुभारम्भ

महिलाओं व बालिकाओं के प्रति अपराधों के प्रति अधिकारी व कर्मचारी रहे सचेत

किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी -मण्डलायुक्त

मीरजापुर, 17 अक्टूबर, 2020- उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में आज पुलिस लाइन के सभागार में मिशन शक्ति का शुभारम्भ विधायक नगर, विधायक मझंवा एवं मण्डलायुक्त प्रीति शुक्ला, आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने कहा कि महिलाओं तथा बालिकाओं के रोकथाम के लिये प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है परन्तु हम सभी का भी दायित्व है कि घरों में भी भारतीय परम्पराओं व संस्कारों से बच्चों को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि बालक हो या बालिका माता-पिता पहले पहले गुरू होते है। उन्होंने दादा-दादी की कहानियों की चर्चा करते हुये कहा कि माता-पिता को चाहिए कि बच्चों के साथ कुछ समय अवश्य निकालें तथा उन्हें संस्कारों एवं अपनी परम्पराओं के बारे में अवश्य बतायें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी जो इस कार्यक्रम में सम्लिित है उनकी जिम्मेदारी बनती है है िकवे कार्यक्रम को गांव-गांव तक जाकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। उनहोंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने एवं उन्हें उनका सम्मान दिलाने के प्रति कृतसंकल्ति है। इस पर विधायक मझवा ने कहा कि जहां शक्ति है वहां सृजन है और जहां सृजन वहा मान है। उनहोंने कहा कि जिस समाज में नारी का सम्मान नहीं किया जाता उस घर व समाज का समृद्धि एवं विकास धीरे-धीरे क्षीण हो जाता है। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के उत्पीडन रोकने एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने की दिशा में जो कार्यक्रम व योजनायें चलायी जा रही है उनका वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाये। यह भी कहा कि कार्यालयों में किसी शिकायत पर महिलाओं व बालिकाओं की बातों गम्भीरता से सुना जाये तथा उसका त्वरित निराकरण किया जाये। उन्होंने महिला शिक्षा पर बल देते हुये कहा कि महिलाओं को शिक्षित करने के लिये भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभ्यिान चलाया गया है, कहा कि जब बालिकायें शिक्षित होगी तो उनकी दशा और दिशा बदलेगी और अपना आत्म सम्मान स्वयं पा सकेगी।

इस अवसर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिये प्रदेश सरकार के द्वारा 180 दिन का यह कार्यक्रम चलाया गया हैजो प्रथम चरण में 09 दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अवांछनीय घटनाओं में पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन त्वरित गति से कार्यवाही की जाये ताकि उन्हें न्याय मिल सके। उन्होंने प्रथम प्रथम दृष्टया उनकी एफ0आई0आर0 तत्कल दर्ज कर त्वरित कार्य कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने महिलाओं का उत्पीडन ककरने वाले के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि थाने में आने पर उनकी पीडा को सुना जाये। कहा कि महिला अपराधों को संवेदशीलता के साथ रोकना है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को अपने आत्म सम्मान को छीन कर भी लेना होगा इसके लिये तभी सम्भव है जब वे शिक्षित होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी जाये। इस अवसर पर आाईजी0 श्री पीयूश श्रीवास्त ने कहा कि महिलाओं ककी सुरक्षा के लिये पुलिस प्रशासन कटिवद्ध है उन्होंने कहा कि महिलायें या बालिकायें किसी भी असहज स्थिति में 112 व 1090 पर डायल कर सहायेग ले सकती है डायल करने पर पुलिस तत्काल पहुॅचेगी और उनकी मदद की करेंगी यह भी कहा कि फोन करने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इसके बाद आयुक्त द्वारा स्थानीय कमला महेश्वरी महिला डिग्री कालेज एवं ग्राम पुरजागी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर महिलाओं के बढते अपराध को रोकने तथा उनकी सुरक्षा व सम्मान देने पर बल दिया गया। इस अवसर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्ष्का अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, के द्वारा भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा पुलिस विभाग के प्रचार-वाहन को भी रवाना किया इस अवसर पर सूचना विभाग के एलईडी प्रचार वाहन को भी रवाना किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं