समाचारस्वराज अभियान चलाने का निर्णय लिया गया -MIRZAPUR

स्वराज अभियान चलाने का निर्णय लिया गया -MIRZAPUR

मीरजापुर 12 अप्रैल 2018 ( उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदो में दिनांक 14 अप्रैल 2018 से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों समस्त खण्ड विकास अधिकारी व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर ग्राम स्वराज अभियान के कार्ययोजना व उसके अनुपालन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। उन्होने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ करना एवं सामाजिक समरस्ता को बढावा देने, ग्रामिण गरीब परिवारो तक पहुॅच बढाने, क्रियान्वित कार्यक्रमो पर आम जन की प्रतिक्रिया प्राप्त करने, नये प्रयासो को सम्मिलित करने, कृषको के आय को दुगनी करने, आजीविका अवसरो को बढाने एवं स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय प्राथमिकता के कार्यक्रमो पर पुनः विशेष ध्यान देने, विशेष उदद्ेश्य से 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान के संचालन के सम्बन्धि निर्देश शासन द्वारा निर्गत किये गये है। उन्होने कहा कि यह भी निर्देशित किया गया है कि ग्राम स्वरोजगार अभियान के सतत क्रियान्वयन एवं संतृप्ति करण हेतु विभिन्न गति विधियों का आयोजन विभिन्न विभागो के माध्यम से संचालित योजनाओ के द्वारा किया जाना है। उन्होने कहा कि विकास से सम्बन्धित सभी विभाग अपनी योजनाओं से चयनित ग्राम सभाओं में युद्ध स्तर पर कार्य कर संतृप्त कराना सुनिश्चित कराये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, ने बताया कि ग्राम स्वरोजगार अभियान के अन्र्तगत जनपद में विभिन्न विकास खण्डो के 116 गांव विशेष अभियान के अन्र्तगत सभी योजनाओ से संतृप्ति करण के लिये चयनित किया गया है। उन्होने कहा कि 14 अप्रैल से 5 मई तक विभिन्न तिथियों में कार्ययोजना बनाकर सभी जनपदीय अधिकारी के उपथिति में गावों को विकास की मुख्य धारा से जोडा जायेगा। उन्होने बताया कि दिनांक 14 अप्रैल 2018 को सामाजिक न्याय दिवस अभियान, 18 अप्रैल को सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, 20 अप्रैल को उज्ज्वला योजना दिवस, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल ग्राम शक्ति दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत अभियान, 2 मई को किसान कल्याण कार्यशला, तथा 5 मई आजीविका/ कौशल विकास मेला, का आयोजन सभी विकास खण्ड स्तर एवं चयनित 116 ग्राम सभाओं में जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपथिति में मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि 116 चयनित ग्राम सभाओं के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, योजना क सभी लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाये। उन्होने कहा कि ग्रामिण जनता को यह महसूस हो कि शासन/प्रशासन गांव में ही जाकर उनके समस्याओ का निस्तारण करने के लिये तटिबद्ध है। उन्होने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी अपने से सम्बन्धित ब्लाक में चयनित गांव में सड़क, बिजली/विद्युत कनेक्शन, पेयजल, शौचालय, पेंशन, बेसिक शिक्षा, के अन्र्तगत सभी बच्चो का शत प्रतिशत नामांकन सहित अन्य सभ्ज्ञी विभागीय योजनाओं से 14 अप्रैल से 5 मई तक अनिवार्य रूप् से संतृप्त कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक 10 गांव पर मानीटरिंग के लिये एक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी खण्ड विकास अधिकारी व विभागीय अधिकारी निर्धारित प्रारूप् पर अपने विभाग से सम्बन्धित प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगे। उन्होेने कहा कि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। बैठक मे संयुक्त मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार पाण्डेय परियोजना निदेशक डा0 हरिचरन सिंह, ए0आर0 कोआपरेटिव, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपथित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं