समाचारस्वरोजपकरक येाजनाओं में बैंकों के द्वारा प्रगति न आने पर जिलाधिकारी डी0एम0खफा

स्वरोजपकरक येाजनाओं में बैंकों के द्वारा प्रगति न आने पर जिलाधिकारी डी0एम0खफा

VIRENDRA GUPTA 9453821310-मीरजापुर दिनांक 21 दिसम्बर , 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में एन0एन0एल0एम0, खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला उद्योग के द्वारा रोजगार परक योजनायें एवं ओ0डी0ओ0 योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों पर बैकों द्वारा ऋण वितरण की कार्यवाही के धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि विभिन्न विभागों से संचालित योजना से सम्बंधित जिजते भी आवेदन पत्र बैकों को प्रेषित किया है उसकी स्वीकृति कर आगामी 31 दिसम्बर 2020 तक शत प्रतिशत ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद लम्बित प्रार्थना पत्र वाले बैंके के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उनके उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा।

बैठक में एल0डी0एम0 के द्वारा बताया कि जनपद में 23 बैकों की कुल 197 शाखाओं में से 135 ग्रामीण एवं 19 अर्धशहरी तथा 43 शहरी क्षेत्र में है। वाणिज्यि बैकों की 122 शाखाएं, ग्रामीण बैक की 56, जिला सहकारी बैक की 16 एवं यपीएसजीवी की 03 शाखाएं हेैं। सितम्बर 2020 तक कुल जमा 8850.36 करोड, कुल अग्रिम 3759.61 करोड एवं समस्त बैकों का औसत ऋण जमा अनुपात 42.44 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक बैंकों का औसत ऋण जमा अनुपात 40.20 प्रतिशत है। ऋण वसूली के कारण सभी बैंकों में जमा की राशि बढने एवं ऋण में तदुनसार वृद्धि न होने के कारण जनपद का ऋण जमा अनुपात गिर गया है, जिसे गढाने की आवश्यकता है। एल0डी0एम0 के द्वारा बताया गया कि कुछ बैंकों जैसे सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इण्डिया, कार्पोरेशन बैंक एवं इण्डियन ओवरसीज बैंक का ऋण जमा अनुपात यथा 30-09-2020 तक क्रमशः 14.76, 23.89, 26.51, 25.55 एवं 28.03 है जो काफी असन्तोषजनक है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंन्धित बैंक जिनका ऋण ऋण जमा अनुपात 30 प्रतिशत से भी कम है उन्हें निर्देशित करते हुये कहा कि एक विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करें ताकि ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से के उपर अवश्य हो जाये। उन्होंने तळभी जनपद का चतुर्दिक विकास सम्भव है। बताया गया कि प्राथमिकता प्रापत क्षेत्रान्तर्गत जनपद का कुल अग्रिम 70.73 प्रति है। कृषि अग्रिम 37.87 प्रतिश है तथा एमएसई,वीकर सेक्सन अग्रिमों का प्रतिशत क्रमशः 19.4 तथा 22.96 प्रतिशत है। जनपद का कुल एनपीए 15.07 प्रतिशत है जो औसत से अधिक है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, एल0डी0एम0, उपायुक्त उद्योग वी0के0 चैधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल ,के अलावा अन्य सम्बन्धित बैंकर्स व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं