समाचारस्वर्ण व्यापारी बंधु के साथ लूट की घटना का पुलिस ने किया...

स्वर्ण व्यापारी बंधु के साथ लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार – मिर्जापुर

*थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामियाँ 02 शातिर बदमाश सहित 04 गिरफ्तार, कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध तमंचा मय कारसूत तथा लूट का आभूषण व नगदी बरामद —*
थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 15.01.2024 को वादी अजीत कुमार केशरी पुत्र स्व0 महावीर केशरी निवासी दारानगर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी की वादी व वादी के भाई द्वारा कलवारी बाजार में स्थित दुकान को बन्द कर घर आते समय रास्ते में चार पहिया वाहन से ओवर टेक कर 04 नफर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर व गोली चलाकर ₹ 30000/- नगदी व आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया । उक्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-05/2024 धारा 394,427भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में उपरोक्त घटना के सफल अनावरण एवं घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने हेतु 03 टीमों का गठन किया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः27.01.2024 को थाना मड़िहान पुलिस, एस.ओ.जी. व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से लूट की घटना से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण शैलेन्द्र चौहान व अंकित चौहान को प्रातःकाल गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर लूटे गये माल से बटवारे में मिले सफेद व पीली धातू के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस की बरामदगी की गयी । समय करीब 10.00 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मड़िहान के नेतृत्व में बेला मंदिर जंगल में मुठभेड़ के दौरान 02 अन्य अभियुक्त 1. राम निवास उर्फ श्रीनिवास व 2. धन्नजय चौहान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी पुलिस टीम द्वारा अपनी बचाव में फायरिंग करने पर अभियुक्तगण की पैरों में गोली लगने से घायल हुए है । घायल अभियुक्तों का पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मड़िहान में प्राथमिक उपचार के पश्चात मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कर दिया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है । अभियुक्तों के कब्जे से लूट का माल सफेद व पीली धातु के आभूषण की बरामदगी हुई है तथा घटना में प्रयुक्त सलेरियो कार भी बरामद हुई है तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पुछताछ पर बताया गया कि अभियुक्त धन्नजय चौहान निवासी ग्राम अटारी थाना मड़िहान द्वारा अपने साथी राम निवासी उर्फ श्रीनिवास व अन्य साथियों के साथ मिलकर सर्राफा व्यपारी के साथ लूट कि योजना बनायी । रामनिवसी उर्फ श्रीनिवास पूर्व में एक अपहरण के मामले में जनपद रोहतास बिहार में जेल में रहा था । जिनके द्वारा जनपद रोहतास के जेल में बन्द दो अन्य अभियुक्तों से उसका मेलजोल बढ़ गया । श्रीनिवास द्वार शैलेन्द्र चौहान व अन्य रोहतास के दो साथियों को फोन के माध्यम से घटना कारित करने के लिये बुलाया तथा दिस्मबर 2023 में उनके द्वारा प्रथम बार रेकी की गयी फिर जनवरी 13 व 14 को भी इनके द्वारा रेकी की गयी ततपश्चात 15.01.2024 को एक मोटर साइकिल में 02 अभियुक्त तथा सलेरियो कार में 04 अभियुक्तों द्वारा मिलकर ग्राम खुटारी के आगे सेमरा गांव के सरहद में सर्राफा व्यपारी की सलेरियों कार को ओवर टेक करके रोक लिया गया तथा व्यपारी की कार के शीशे तोड़ते हुए मारपीट कि गयी । मारपीट करते हुए उसके गाड़ी से आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया प्रतिरोध करने पर वादी के भाई अजय केशरी को गोली मारकर घायल कर दिया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.रामनिवासी निवसी मटिहानी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 51 वर्ष । (25 हजार का इनामिया)
2.धन्नजय चौहान निवासी अटारी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-48 वर्ष । (25 हजार का इनामिया)
3.शैलेन्द्र निवासी गिरघरिया थाना दिनारा जनपद रोहतास, बिहार, उम्र करीब 53 वर्ष ।
4.अंकित चौहान निवासी अटारी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 19 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
 अभियुक्त अंकित चौहान के कब्जे से सफेद धातु के आभूषण 1.374 किलोग्राम व पीली धातु के आभूषण 7.25 ग्राम ।
 अभियुक्त शैलेन्द्र चौहान के कब्जे से सफेद धातु के आभूषण 1.758 किलो ग्राम व पीली धातु के आभूषण 15 ग्राम ।
 अभियुक्त रामनिवासी उर्फ श्रीनिवास के कब्जे से सफेद धातु के आभूषण 1.960 किलो ग्राम व पीली धातु के आभूषण 15.44 ग्राम ।
 अभियुक्त धन्नजय चौहान के कब्जे से सफेद धातु के आभूषण 1.620 किलो ग्राम व पीली धातु के आभूषण 18 ग्राम ।
 इस प्रकार कुल सफेद धातु के आभूषण का वजन 6.712 किलो ग्राम (कीमत करीब 4 लाख रू0 ) व पीली धातु के आभूषण 55.69 ग्राम (कीमत करीब 4 लाख रू0), आभूषण की कुल कीमत करीब 08 लाख रूपये ।
 लूट की घटना में प्रयुक्त 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस ।
 घटना में प्रयुक्त स्पलेन्डर मोटर साइकिल संख्या- UP 63 J 8015 (अंकित चौहान के कब्जे से)व सलेरियो ग्रे कार संख्या- BR 01 DP 2741 (मालिक शैलेन्द्र चौहान उपरोक्त)
*विवरण अभियोग —*
1.मु0अ0सं0-05/2024 धारा 395,397,412,427,भादवि थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0- 14/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना मड़िहान मीरजापुर बनाम धन्नजय चौहान व राम निवास उर्फ श्रीनिवास उपरोक्त ।
*आपराधिक इतिहास- (धन्नजय चौहान उपरोक्त थाना हीस्ट्रीशीटर मड़िहान)*
मु0अ0सं0- 532/2008 धारा 489ग व 489घ भादवि थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह थाना मड़िहान- मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना मड़िहान मय पुलिस टीम ।
एस.ओ.जी. प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम ।
सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं