
स्वस्थ रहने की है चाहत ,तो नियमित योग करने की डालें आदत। इसी उद्देश्य के साथ ……….. आज दिनांक २१जून२०२२ दिन मंगलवार को इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या के सदस्यों ने डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के गार्डेन में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष पर वर्टिकल एच” हैप्पीनेस एवम हेल्थ एंड हाइजीन के अंतर्गत बच्चों तथा क्लब के सदस्यों ने योगा किया। तथा योगा संबंधित जानकारियां दी गई। इसके अलावा योग के पश्चात् फल के जूस बांटें गए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही जरूरत मंद लोगों को योगा के टी शर्ट्स भी बांटे गए, क्लब की सचिव शशि बाला जी आज के इस सफल कार्यक्रम की प्रायोजक रही । उन्होंने क्लब के सदस्यों के साथ टी शर्ट्स बांटें। आज़ के कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्षा सुश्री वैष्णवी केशरवानी,सचिव शशि बाला,प्रतिमा नफीस,रचना गुप्ता, नीरू चौरसिया,कीर्ति अग्रवाल, निधि श्रीवास्तव,मिठू बनर्जी एवम कुसुम गुप्ता का पूरा योगदान रहा।