समाचारस्वामित्व योजना से व्यक्ति के साथ-साथ ग्रांम पंचायते भी होगी स्वाबलम्बी-MIRZAPUR

स्वामित्व योजना से व्यक्ति के साथ-साथ ग्रांम पंचायते भी होगी स्वाबलम्बी-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 12 फरवरी 2021 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्वात्वि योजना के अन्तर्गत प्रदेश के जनपदो में तैयार किये गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी) का डिजिटल वितरण लखनऊ से आनलाइन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के कई जनपदो के लाभार्थियो से आनलाइन संवाद भी किया गया। इस अवसर पर मीजापुर एन0आई0सी0 में आयुक्त विंध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरि शंकर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि गाॅव में काफी अरसो से काफी लोग जमीनो पर मकान बनाकर रह रहें थे, परन्तु घर तो उनका था लेकिन जमीन का मालिकाना हक नही था। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना एक नई क्रान्ति है जो गाॅव के गरीबो को उनके भूमि का हक मालिकाना हक मिलेगा। उन्होने कहा कि यह योजना व्यक्ति के साथ-साथ ग्राम पंचायतो को भी स्वाबलम्बी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होने यह भी कि इससे गाॅव में जमीन से सम्बन्धित होने वाले विवादो का भी समाधान होगा। उन्होने कहा कि जमीन का मालिकाना हक मिलने से सरकारी योजनाओ का लाभ सरलता के साथ ले सकेगी। जिससे आगे बढ़ने में काफी मद्द मिलेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं