हृदय रोग विशेषज्ञ से मिलकर लाभ उठाने का मौका- मिर्जापुर

221

मिर्जापुर में ओपीडी, एंजियोग्राफी, एनजीओप्लास्टी, पेसमेकर आदि के लिए दिनांक 11 अक्टूबर 2019 को सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक बेहतर और अवसर के रूप में देखा जा रहा है।ऐसे लोग जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक वजन सामान्य से अधिक हो मधुमेह से यदि ग्रसित हो या हाई ब्लड प्रेशर हो या सिगरेट तंबाकू का सेवन करने वाले वह व्यक्ति जो व्यायाम या अन्य शारीरिक श्रम के दौरान सीने में दर्द महसूस करते हैं उनके लिए 11 अक्टूबर 2019 को सुबह 9:00 बजे से साय काल 5:00 बजे तक पॉपुलर अस्पताल नटवा चौराहा मिर्जापुर पर बेहतर व्यवस्था की गई है। एक्सपोर्ट डॉक्टर्स की उपस्थिति के साथ साथ मेदांता हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश मिश्रा का आगमन होने जा रहा है। और अधिक जानकारी के लिए 8808301234 या 95199 99271 पर भी संपर्क किया जा सकता है।