समाचारस्विच बोर्ड में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की...

स्विच बोर्ड में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत-मिर्जापुर

मड़िहान(मिर्ज़ापुर)
*करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत*

टीवी का तार जोड़ते समय करेंट की जद में आया युवक

स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर गांव ओवेसी चौकिया मजरा में युवक रविवार की सुबह टेलीविजन का तार जोड़ते समय हाईवोल्टेज करेंट की जद में आ गया।जब तक कुछ समझ पाता तब तक वह अचेत हो गया।
जानकारी होते ही आनन फानन में परिजन इलाज के लिए मड़िहान कस्बा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए।देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि उदेश24वर्ष सुबह घर के अंदर रखी टीवी का प्लक वोर्ड में लगा रहा था।ज्यो ही बोर्ड में प्लक लगाया उस समय बोर्ड के अंदर ग्यारह हजार वोल्ट का करेंट प्रवाहित हो रहा था। जिससे वह बोर्ड से चिपका रह गया कुछ देर बाद किसी काम से घर के अंदर पहुची पत्नी ने बोर्ड से चिपका देख पति को आवाज लगाई किन्तु कोई जबाब न मिलने पर घबराकर शोर मचाने लगी।परिवार के लोग भी घर मे आ गये।माजरा समझ दूरभाष के जरिये विद्युत आपूर्ति बंद कराया।अचेतावस्था में इलाज के लिए मड़िहान बाजार स्थित प्राइवेट चिकित्सालय ले गए। चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं