समाचारस्विफ्ट डिज़ायर व मोबाइँल छीन कर लालगँज की ओर भाग गये--MIRZAPUR

स्विफ्ट डिज़ायर व मोबाइँल छीन कर लालगँज की ओर भाग गये–MIRZAPUR

जिगना गैपुरा लालगँज मार्ग पर विजयपुर की पहाडी पर दिन दहाडे मँगलवार की सुबह 8 बजे बदमाशो ने चालक को मार पीट कर स्विफ्ट डिज़ायर वाहन व मोबाइँल लूट कर लालगँज की ओर भाग गये चालक एक राहगीर के मोबाइल से 100नम्बर पर काल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी ।सूचना पर एस ओ जी और गैपुरा पुलिस जाच. मे जुट गयी है।
चालक अनिल कुमार वर्मा पु.त्र नन्दलाल निवासी भट्ठी लोहता वाराणसी के अनुसार वह वाराणसी के लहरतारा निवासी अमित कुमार श्रीवास्तव की सिप्ट डिजार नम्बर यू पी 65डी टी 1112लेकर भोर पाच बजे वाराणसी कैण्ट स्टेशन पर था कि दो लोग बिन्ध्याचल के लिए 1700₹मे तय कृरके पाच सौ रूपया दिए और चल दिए ।बिन्ध्याचल न रूक कर अष्टभुजा आए यहा एक और ब्यक्ति बैठा उसी मे एक ने कही फर्जी फोन लगा कर बोल रहा था बहन नास्ता तैयार रखो आ गये है ।इसके बाद गाडी को गैपुरा लाकर विजयपुर की ओर मुडवा दिए पहाडी पर जँगल के पास पहचते ही गाडी रूकवा कर मारने पीटने लगे तथा मोबाइल छीन कर लाल गँज की ओर भाग निकले

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं