मीरजापुर, 30 अपै्रल, 2022- पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा ने नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये इसके दृष्टिगत दो/चार पहिया वाहनो चालको से अपील करते हुये कहा कि नगर के बाजारो एवं प्रमुख चैराहो में सड़क के सफेद लाइन के अन्दर गाड़ियो को न खड़ा करे, पुलिस के द्वारा नगर के बाजारो एवं प्रमुख चैराहो विशेष कर संकटमोचन तिराहा मार्ग, साई मन्दिर, वासलीगंज मार्केट, शुक्लहा तिराहा/तहसील तिराहा, त्रिमुहानी, सिविल लाइन अशोका स्वीट के सामने, रमईपट्टी सहित अन्य प्रमुख चैराहो व बाजारो में विशेष निगरानी बरती जा रही है। उन्होने कहा कि वाहन चालक अपने वाहनो को सफेद लाइन के बाहर खड़ी करे ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। उन्होने सख्त हिदायत देते हुये कहा कि सफेद लाइन के अन्दर गाड़ी खड़ी करने पर कड़ी कार्यवाही करते हुये गाड़ियो को सीज करने की कार्यवाही की जा सकती हैं।
सड़को पर सफेद लाइन के अन्दर वाहन खड़ा करने पर किया जायेगा सीज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5