मड़िहान क़स्बा निवासी राजेन्द्र 53वर्ष अपने पुत्र विनय 30 वर्ष के साथ शुक्रवार को 11बजे घर से भावा जाने के लिए निकला था।लालपुर गांव के सामने पंहुचा ही था कि सोनभद्र की तरफ सामने से आ रही कार वाईक सवार को धक्का मारते हुए गढ्ढे में चली गयी।स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान लाया गया।चिकित्सको ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।गंभीर होने पर विनय को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
सड़क दुर्घटना में वाईक सवार पिता की मौत,पुत्र घायल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5