समाचारसड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत

सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत


आगामी पर्व ईद उल फितर व अक्षय तृतीया के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार में की गयी बैठक

विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों से सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए की गई अपील

आमजन को अफवाह/भ्रामक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचने हेतु किया गया जागरूक

मीरजापुर 25 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से आगामी पर्व अक्षय तृतीया व ईद उल फितर को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। उन्होने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा, सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत दी गयी। सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना अपना त्योहार मनाएं। उन्होने कहा कि बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत बिना किसी बाधा के अनवरत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने अक्षय तृतीय व ईद उल फितर की बधाई देते हुये कहा कि सभी लोगो से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाये जाने की अपील की। उन्होने कहा कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना के पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान सिद्धार्थ यादव, तहसीलदार लालगंज, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार सहित सम्बधित अधिकारी व विभिन्न समुदाय के धर्मगुरू उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं