समाचारसड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत वृहद कार्यशाला का आयोजन-MIRZAPUR

सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत वृहद कार्यशाला का आयोजन-MIRZAPUR

मीरजापुर 14 अक्टूबर 2019। सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत वृहद कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत सड़क दुर्घटना कारण एवं निवारण पर वृहद कार्यशाला का शुभारंभ दी प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसके तहत सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा लोगों को जागरूक करने और यातायात नियमों के प्रति सजक करने के साथ ही साथ अन्य कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जायेगा, ताकि सड़क सुरक्षा का पालन करने के साथ सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनधन की हानि को रोका जा सके। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने के कारण होती हैं जिन्हें जागरूकता के बल पर रोका जा सकता है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि समयपूर्व घायलोें की जान बचाई जा सके। इस दौरान एआरटीओं रविकांत शुक्ला ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कार्यशाला में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह अवसर पर विविध कार्यक्रमों जरिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ इसका कड़ाई से पालन करने के लिए भी अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत 15 अक्टूबर को यातायात नियमों के पालन के संबंध में अभियान चलाकर सीट बेल्ट, हेल्मेट, ओवर स्प्रीड पर कार्रवाई करते हुए लोगों को यात्रायात तथा सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जायेगा। 16 अक्टूबर को तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 17 अक्टूबर को कक्षा 9 से 12 तक छात्रों की सड़क सुरक्षा विषय पर चित्रकला, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। इसी प्रकार 18 अक्टूबर को चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जायेगा। जिसमें वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जायेगी। 19 अक्टूबर को बसों के चालक एवं परिचालकों को सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूक के लिए निगम डिपों में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें चालकों द्वारा यात्रियों के साथ सद्व्यवहार प्रर्दिशत करने, वाहन चलाते समय मुख्य रूप से बरती जाने वाले सावधानियों के बारे में बताया जायेगा। इसी क्रम में 20 अक्टूबर को बाईक एवं कैंडिल मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान समस्त आटो मोबाइल्स डीलर्स, पेट्रोल पंप मालिकों, फाईनेंस कंपनी, इंन्श्योरंेस कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा। इसी क्रम में सांय 7 बजे कैंडिल मार्च का आयोजन किया जायेगा। कार्यशाला में अपर आयुक्त प्रशासन, अपर जिलाधिकारी, संयुक्त निदेशन शिक्षा, सयुक्त निदेशक स्वास्थ्य, क्षेत्राधिकारी सीटी एवं संबंधित मंडलीय व जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं