समाचारसड़क हादसे में दो वकिलो की मौत।

सड़क हादसे में दो वकिलो की मौत।

वाराणसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या सात पर मंगलवार को अपराह्न सीमेन्ट लदी टेलर की चपेट मे आने से बाइक सवार दो अधिवक्ताओ की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आनन फानन मे की गयी कार्यवाही से नाराज वकीलो ने मुख्य मार्ग पर एक बजे से  धरना व चक्का जाम कर दिया। घटना के विषय मे बताया जाता है कि दूधनाथ 50 वर्ष पुत्र घूरफेकन निवासी अगरसण्ड और सुरेश 32 वर्ष पुत्र सुदामा निवासी औरइया दोनो अधिवक्ता एक ही बाइक से चुनार कचहरी जा रहे थे। वे अभी हटिया दर्रा गांव के सामने पहुचे थे कि मिर्जापुर की ओर से आ रही सीमेन्ट लदी टेलर का चक्का ब्रस्ट होने से अनियत्रित टेलर सामने से आ रहे बाइक सवार वकिलो को कुचलते हुये दाये पटरी के किनारे गड्ढे मे चली गयी। अधिवक्ता दूधनाथ पुत्र घुरफेक्कन को दो लड़की व एक लड़का तथा अधिवक्ता सुरेश पुत्र सुदामा ग्राम औरेय्या को एक लड़का व एक लड़की है। एसडीएम चुनार बागीश शुक्ला के आश्वासन पर दो बजे जाम समाप्त हुआ। घटना की जानकारी होने पर मृतक सुरेश कै परिजन पत्नी व दोनो बच्चो के साथ घटना स्थल पर पहुच गये थे। परिजनो का विलाप सून सभी की आंखे नम हो गयी। इस दौरान काग्रेस नेता रामराज सिह पटेल, किसान नेता अली जमीर खां , वकील संघ की ओर  से गजेन्द्र नरायन सिह, मुन्नू प्रसाद गुप्ता, पतिराम सिह, संजय सिह, सुभाष सिह आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। सीओ चुनार मुकेश कुमार  मउत्तम दलबल के साथ मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं