समाचारहजारों देशभक्तों की मौजूदगी में होगा भव्य कार्यक्रम- इंजीनियर विवेक बरनवाल

हजारों देशभक्तों की मौजूदगी में होगा भव्य कार्यक्रम- इंजीनियर विवेक बरनवाल


मिर्जापुर स्वतंत्रता के स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में 19 नवंबर 2021 से जनपद मिर्जापुर में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है जिसके तहत पूरे जनपद में भव्य तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा व पैदल यात्रा निकाली गई थी तथा कई कार्यक्रम शहर में और संपूर्ण जिले में चलाए जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी अमृत महोत्सव समिति के सदस्य इंजीनियर विवेक बरनवाल ने दिया है। प्रेस वार्ता के दौरान डॉ भूपेंद्र सिंह नगर संयोजक अमृत महोत्सव समिति मिर्जापुर ने बताया कि सभी कार्यक्रम अमृत महोत्सव समिति मिर्जापुर के तत्वाधान में जनपद के सभी मंडलों एवं बस्तियों में चल रहा है ।इसी क्रम में आगामी 16 दिसंबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज में मिर्जापुर में सामूहिक वंदे मातरम गान का आयोजन किया गया है ।जिसमें जनपद के सभी नागरिक से अनुरोध किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं इस संपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य आज की पीढ़ी को अपने राष्ट्र नायकों से परिचित कराना है। जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व अर्पित किया है ।पत्रकार वार्ता के दौरान इंजीनियर विवेक बरनवाल ने बताया कि आज पूरा भारत वर्ष राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ रहा है और यह हम सभी का दायित्व है कि स्वाधीनता के 75 वीं वर्षगांठ पर सामूहिक वंदे मातरम गान में उपस्थित होकर राष्ट्र नायकों को नमन कर एक सामूहिक संदेश दिया जाए। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अमृत महोत्सव समिति के जिला संयोजक धर्मराज मिर्जापुर के नगर संयोजक डॉ भूपेंद्र सिंह सहसंयोजक अमृत महोत्सव कृष्ण कुमार अमृत महोत्सव समिति के सदस्य इंजीनियर विवेक बरनवाल आदि देश भक्त उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं