हत्या आरोपी व 15000 का इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर

39

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310 ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*हत्या का आरोपी 15 हजार का इनामिया अपराधी थाना चुनार पुलिस द्वारा गिरफ्तार*

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व वाछिंत/ इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.06.2020 समय 06.30 बजे रेलवे स्टेशन चुनार के पास से मु0अ0स0-78/2020 धारा 302,34 भा0द0वि0 का वांछित 15 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त कुतुबुद्दीन पुत्र कमालुदीन निवासी साहबराम गोला थाना चुनार मीरजापुर को प्र0नि0 चुनार मय हमराह द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं जेल भेजा गया।उक्त अभियोग दिनांक 28.03.2020 को वादी सहाबुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र कमालुद्दीन निवासी साहबराम गोला थाना चुनार मीरजापुर द्वारा अपने पत्नी के हत्या के संबंध में कुतुबुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन सहित 03 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था, जिसमे 02 अभियुक्तों को चुनार पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, घटना के समय से उक्त वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।अभियोग की विवेचना/ वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना चुनार पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा था, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दिनांक 26.05.2020 को रुपया 15 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्रा थाना चुनार मीरजापुर।
2-का0अगम सिंह थाना चुनार मीरजापुर।
3-का0 राजेश कुमार थाना चुनार मीरजापुर।
4-का0 अजय यादव थाना चुनार मीरजापुर।