ट्रक पर लाश रखने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस ने फोटो किया जारी, पहचान बताने की की गई अपील – मिर्जापुर

91

*दिनांक 08.05.2024 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत रॉबर्ट्सगंज तिराहे के पास बालु लदे ट्रक में हत्या कर युवक के शव को छिपाकर रखने के सम्बन्ध में संदिग्ध आरोपी की पहचान कराने में मदद करे । सीसीटीवी फोटो में दिख रहे व्यक्ति के सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त हो कृपया निम्न नंबरो पर सूचना दे ।*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर- 9454400299
अपर पुलिस अधीक्षक नगर- 9454401104
क्षेत्राधिकारी नगर- 9454401590
प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा- 9454404010