थाना लालगंज मे हुई सनसनीखेज का खुलासा सुचना मिलने के मात्र 48 घंटे के अंदर अभियुक्त गिरफ्तार आला कत्ल बरामद
दिनांक 21.11.2016 को थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गडबड में जवाहिर मोर्य के धान के खेत में मृतक सुभाष मौर्य उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र स्व0 जनक राम निवासी गडबड थाना लालगंज मिर्जापुर का शव मिला मृतक की पत्नी फुलवंती देवी की लिखित तहरीर पर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 695/16 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।इस सनसनी घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा दो टीम गठित की गयी । प्रथम टीम में थाना प्रभारी लालगंज व दूसरी टीम स्वाट प्रभारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण किया गया। इसी क्रम में प्रकाश में आया कि अभियुक्त राधेश्याम पुत्र श्री लालमन निवासी गड़बड़ थाना लालगंज मिर्जापुर को आज दिनांक 24. 11. 16 को पतार चौराहे से समय करीब 4:10 बजे गिरफ्तार किया गया। पुछ ताछ पर बताया कि दिनांक 19.11.2016 को सायं काल महुए के पेड़ के नीचे बाटी मुर्गा शराब की पार्टी मे मै व मेरे पिता लालमन तथा मृतक सुभाष मौर्य थे। मेरे पिता खा पीकर सो गए। मैं और मृतक सुभाष वहीं बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान हम दोनों लोगों मे झगड़ा हो गया उसी में मैंने सुभाष को पटक दिया वहीं पर वही पडी पहसुल से सुभाष की गर्दन पर तीन बार मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गई थोड़ी देर बाद शव को अकेले कंधे पर ले जाकर जवाहर मौर्या के धान के खेत में रखकर कटे हुए धान से शव को ढक दिया तथा वापस महुए के पेड़ के पास आया।गिरे हुए खून को पानी से धोकर आग जला दिया। उसी रात मैं अपने घर गया वहां पर कपड़े उतार कर लगा खून पेंट व शर्ट को सर्फ से धोकर रख दिया। इसके बाद मैं सुबह मिर्जापुर चला गया। दिनांक 23.11.2016 को मैं चुपके से मिर्जापुर से रात में घर आया तो आज सुबह फिर मीरजापुर जा रहा था कि पतारकला चौराहे पर आये लोग मुझे पकड़ लिये है ।
बरामदगी –
एक अदद लोहे की पहसुल आला कत्ल एवं घटना के समय पहने पैट शर्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1 विवेक सिंह प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय हमराही फोर्स
2. विजय प्रताप सिंह प्रभारी स्वाट टीम मय हमराही फोर्स
हत्या की घटना के 48 घंटे के अंदर अभियुक्त गिरफ्तार आला कत्ल बरामद–मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5