समाचारहत्या के अभियोग से सम्बन्धित पति व सास गिरफ्तार —*

हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पति व सास गिरफ्तार —*

*1-थाना को0देहात पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पति व सास गिरफ्तार —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः16.06.2023 को वादी राकेश कुमार निषाद पुत्र

स्व0राजपति निषाद निवासी बिझौली थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज द्वारा लिखित तहरीर बावत की पुत्री को पति, सास व ससुर द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-122/2023 धारा 304बी, 498ए भादवि व ¾ डीपी एक्ट बनाम रमेश आदि 03 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः17.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक को0देहात-बृजेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से नामजद अभियुक्त रमेश साहनी(पति) व

अभियुक्ता शीतला देवी(सास) निवासीगण पसियाही थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा षड़यंत्र के तहत ट्रांजिट पास में जालसाजी करते हुए कूट रचना कर सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने व खनिज सम्पदा चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना को0देहात जनपद मीरजापुर पर दिनांकः09.06.2022 को वादी शैलेन्द्र सिंह ज्येष्ठ खान अधिकारी मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध खनन विभाग के ट्रांजिट पास में जालसाजी करते हुए कूट रचना कर सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने व खनिज सम्पदा चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-111/2023 धारा 379,411,419,420,467,468,471,120बी भादवि, 4/21 खान एवं खनिज(विकास का विनियमन) अधिनियम व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः17.06.2023 को उ0नि0 विजय कुमार राय चौकी प्रभारी बरकछा थाना को0देहात मीरजापुर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त उमेश कुमार मौर्या मौर्या निवासी कृष्णानगर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 21 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-03
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-06
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-01
थाना हलिया-01
थाना जिगना-04
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना सन्तनगर-01
थाना मड़िहान-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं