समाचारहमारा वार्ड अन्य वार्डों की तुलना में मॉडल वार्ड बन सके-अशोक यादव

हमारा वार्ड अन्य वार्डों की तुलना में मॉडल वार्ड बन सके-अशोक यादव

मिर्ज़ापुर हर पाँच वर्ष बाद नगरपालिका चुनाव आता है ।इस वक्त पुनः सभी के सामने अपने अपने क्षेत्र ,नगर व् वार्ड के लिए प्रतिनिधि चयन करने की जिम्मेदारी आ गई है । ऐसे में हर चुनाव में नेता कुछ न कुछ वादा जनहित में करते है ।जिसमें कुछ पूरे होते है ,तो कुछ अधूरे ही रहते है ।लेकिन मिर्ज़ापुर का घण्टाघर वार्ड समस्त वार्ड में विशेष महत्व रखता है ।क्योकि इसी वार्ड क्षेत्र (27)में ही नगर पालिका का ऐतिहासिक व मिर्जापुर का गौरव भवन स्थित है जिसमें मिर्ज़ापुर नगर पालिका का कार्यालय संचालित होता है ।साथ ही साथ इस वार्ड को हार्ट ऑफ़ सिटी भी बोला जाय तो अतिश्योक्ति नहीं होगी ।यंहा के विकास के बारे में जब अशोक यादव से पूछा गया तो उनका मानना था की वार्ड 27 में अपेक्षित विकास नही हो पाया है ।इस क्षेत्र में आज भी लोग छुट्टा पशुओं ,आवारा जानवरों से बेहद परेशान है ।आये दिन लोग इनके आक्रमण से घायल होते रहते है ।साथ ही साथ उचित साफ़ सफाई ,पानी व् घाटों की सफाई भी ठीक ढंग से क्या कहे होती ही नही है ।हमारी प्राथमिकता रहेगी की हम अपने घण्टाघर वार्ड 27 में चहुँमुखी विकास करेंगें ।सेकेण्ड फाइटर रहे अशोक यादव का इस बार हौसला बुलंद दिख रहा है ।अपने वादों में अशोक ने बताया की हम अपने वार्ड में अन्य वार्डों की तुलना में तीन समय सफाई करायेंगें जिससे हमारा वार्ड अन्य वार्डों की तुलना में मॉडल वार्ड बन सके ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं