समाचारहरदोई रेल हादसा अपडेट

हरदोई रेल हादसा अपडेट

*हरदोई:»* बघौली यार्ड के पास कोयले से भरी मालगाड़ी डिरेल, करीब 20 डिब्बे पटरी से उतरे,कई डिब्बे पलटे, अप लाइन पर हुआ हादसा, जगह जगह रोकी गयीं यात्री ट्रेनें, पंजाब मेल सण्डीला स्टेशन पर रोकी गयी, किसान एक्सप्रेस को बालामऊ से किया गया डायवर्ट, रौज़ा और मुरादाबाद से रिलीफ ट्रेन मौक़े के लिए रवाना, डीआरएम ए0के0सिंघल भी पहुंच रहे हैं घटना स्थल, हादसे में रेलवे ट्रैक के अलावा स्लीपर भी हुए क्षतिग्रस्त, दिल्ली-लखनऊ रेल यातायात पूरी तरह ठप, घण्टों लगातार मरम्मत के बाद ही चालू हो पायेगा रूट।
———————————————————

जगह जगह रोकी गयी ट्रेनों में यात्री परेशान, बरेली में होने वाली ग्रामविकास अधिकारी के लिए जा रहे परीक्षार्थी भी जगह जगह स्टेशनों पर पड़े हैं।युद्ध स्तर पर चल रहा है ट्रैक खाली करने का काम, डीआरएम ए0के सिंघल ख़ुद घटना स्थल पर डटे, रात भर में 12 डिब्बे ट्रैक से हटाये गए, बाकी को हटाने का काम जारी, DRM के मुताबिक़ शाम 4 बजे तक चालू हो सकता है यातायात, कल शाम दिल्ली लखनऊ रेल मार्ग पर बालामऊ बघौली के बीच डिरेल हुई थी मालगाड़ी, क़रीब 20 डिब्बे पटरी से उतरे थे और 12 डिब्बे पलटे, हादसे में रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, हादसा शाम करीब 4:45 पर हुआ था, जिसके बाद से लखनऊ दिल्ली रूट पर रेल यातायात पूरी तरह ठप है, लगभग 40 ट्रैन निरस्त की गईं हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं