VIRENDRA GUPTA – स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 17 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक चलाए जाने वाले एसीएफ कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी द्वारा जिला क्षय रोग कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया । उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम जनपद के समस्त विकासखंडो के 10% जनसंख्या के बीच विभागीय टीमों द्वारा घर घर जाकर टीबी रोगी खोजने का कार्य किया जाएगा। वहीं उपस्थित जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एलएस मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम की जागरूकता हेतु जनपद के समस्त विकास खंडों में आज रैली के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है ।
इस खोजी अभियान कार्यक्रम के तहत कछवा क्षेत्र में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सीबी पटेल द्वारा लोगों में अभियान के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभागीय टीमों को हरी झंडी दिखाते हुए कार्य क्षेत्र के लिए रवाना किया । आयोजित कार्यक्रम में जिले के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव व दुर्गेश कुमार रावत के अलावा सीएचसी कछवा के समरेंद्र कुमार वह प्रदीप कुमार,मनीष पाठक,रंजीत कुमार राकेश आदि विभागीय कर्मचारी द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।
होम समाचार