आज दिनांक 22.11.2022 को समय करीब 17.30 बजे थाना को0 देहात की चौकी करनपुर क्षेत्रांतर्गत बहद ग्राम करनपुर की हर्रई नदी में एक महिला रूकुमलता पत्नी अमरजीत पाल निवासिनी मगरदा थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब-38 वर्ष के शव होने की सूचना मिलने पर थाना को0 देहात पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व मृतका के परिजन मौजूद है। परिजनों द्वारा फौती सूचना देते हुए अवगत कराया गया कि मृतका रूकुमलता उपरोक्त मानसिक रूप से परेशान व बीमार थीं जिनका वाराणसी से इलाज चल रहा था ।
हर्रई नदी में महिला के शव होने की सूचना मिलने पर थाना को0 देहात पुलिस मौके पर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5