समाचारहर घर झंडा योजना को सफल बनाने के लिए नगर पालिका मिर्जापुर...

हर घर झंडा योजना को सफल बनाने के लिए नगर पालिका मिर्जापुर ने कसी कमर



हर घर झंडा योजना को सफल बनाने के लिए नगर पालिका मिर्जापुर ने कसी कमर

मिर्जापुर

आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के आदेशअनुसार वार्ड नंबर 12 में सभासद की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु आम जनता को जागरूक किया गया।
इस बैठक में प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है, वार्ड के सभासद श्रीराम यादव द्वारा उपस्थित जनता को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित भी किया गया, हिमांशु केसरवानी द्वारा बताया गया कि 1 से 6 तारीख तक प्रत्येक वार्ड में इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा । श्री केसरवानी ने कहा कि देश आजादी कब पछत्तरवा अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है इसमें बढ़-चढ़कर जनपद मिर्जापुर के लोग हिस्सा ले रहे हैं ।देश भक्ति और देश प्रेम को जताने का सुनहरा अवसर हर कोई लपकना चाहता है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह जिला संयोजक हिमांशु केसरवानी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ भी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं