समाचारहर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में...

हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी बैठक



प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत करना उद्देश्य -जिलाधिकारी

मीरजापुर 04 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के अंतर्गत विभागीय समन्वय समिति की बैठक की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत समस्त विभागों के विभाग के सभी विभागाध्यक्ष ओं को को हर घर झंडा अभियान हेतु बेहद प्रचार-प्रसार करने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा किस प्रकार से जनमानस में राष्ट्रप्रेम के प्रति भावना पैदा की जाए उस के संदर्भ में सभी विभागाध्यक्ष ओं को अभी से कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्य योजना के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज की आपूर्ति एवं उसको निर्धारित स्थलों पर लगाए जाने एवं सम्मान से उतारने के संदर्भ में विस्तृत प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त शासकीय विभागों गैर सरकारी संगठनों उच्च शिक्षण संस्थानों धार्मिक गुरुओं कारपोरेट सेक्टर प्राइवेट सेक्टर उद्योग बंधुओं रेलवे विभाग पोस्ट आफिस परिवहन शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा आईसीडीएस सैनिक कल्याण बोर्ड आपूर्ति विभाग बैंक कृषि विभाग पंचायती राज नगर पालिका नगर निगम मा0 जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं तथा समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस अभियान को सफल बनाया जाए तथा व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी लेते हुए सभी लोग इस राष्ट्रीय अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें तथा समूह की महिलाओं एवं मनरेगा कर्मी के माध्यम से घर-घर लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूकता पैदा किया जाए एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तथा पंचायती राज विभाग के समस्त कर्मचारियों के माध्यम से एवं प्रधान बंधुओं के द्वारा अधिक से अधिक इसकी जागरूकता लोगों के तक पहुंचाया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नीलेश, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं