समाचारहर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा।-MIRZAPUR

हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा।-MIRZAPUR

छानबे
छानबे बिकास खंड केप्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया दमुआन के छात्रों, शिक्षकों एवं एस एम सी पदाधिकारियों ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सेवित बस्ती में जनजागरुकता संवर्द्धन हेतु गगन भेदी नारों यथा ‘ हर घर में चिराग जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा, इक्कीसवीं सदी की यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार, शिक्षा है जीवन का गहना पढ़ें लिखें सब भैया बहना आदि से गुंजायमान किया तत्पश्चात विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एस एम सी अध्यक्ष केशव प्रसाद यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक विनोद कुमार मिश्र का छात्रों एवं विद्यालय विकास के प्रति समर्पण भाव देखकर निरंतर इस विद्यालय में छात्र नामांकन, ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु सभी अध्यापकों का प्रयास सराहनीय है। जिनकी प्रेरणा से मैं निष्ठापूर्वक कंधे से कंधा मिलाकर सदैव तत्पर हूँ और रहूँगा। तत्पश्चात अध्यक्ष ने कक्षा छ: की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें छात्रों में वितरित किया। इससे पूर्व प्रधानाध्यापक श्रीकान्त दूबे एवं अध्यक्ष ने रैली को हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से विद्यालय से रवाना किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक विनोद कुमार मिश्र ने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से विद्यालय विकास में दिये गये योगदान हेतु पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों, एस एम सी पदाधिकारियों सहकर्मियों एवं अभिभावकों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के निरंतर विकास में आप सभी का सहयोग अविस्मरणीय रहेगा साथ ही आप सभी का आह्वान करता हूँ कि अपने पराये के भेदभाव से मुक्त पास पड़ोस के छ: से चौदह वर्ष के सभी बालक – बालिकाओं का विद्यालय में नामांकन एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु अभिभावकों को प्रेरित कर शिक्षा का अधिकार अधिनियम की सफलता हेतु अपना पुनीत योगदान देते रहें। इस अवसर पर फरजाना बानो, ममता, बीना देवी, महादेवी, विभा देवी, हिमांशु सिंह, श्रीप्रकाश, मनोज कुमार दूबे एवं कल्ला आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं