समाचारहर घर मे रोशनी पहुंचाने की योजना - रत्नाकर मिश्रा

हर घर मे रोशनी पहुंचाने की योजना – रत्नाकर मिश्रा

9453821310-VIRENDRA GUPTA-MIRZAPUR- छानबे गैपुरा स्थित पं श्री कांत बैद्य इंटर कालेज मे आयोजित प्रधानमंत्री सौभाग्य सहज बिजली हर घर योजना कैम्प शिविर का उद्घाटन करते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने 50लोगों को कनेक्शन प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर मे रोसनी पहुंचा कर किसानों की आय दूना कर राम राज्य लाएंगे ।उन्होंने एलईडी बल्बों का प्रयोग करने तथा बिजली की फिजूल खर्ची पर रोक लगाने की सलाह दी ।विधायक ने लोगों से नशामुक्त होने की भी अपील की ।अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने लोगों को मीटर लगवाने की सलाह के साथ ही कहा कि सौभाग्य योजना अच्छी योजना है लोग कनेक्शन कराकर लाभ उठाए ।अवर अभियंता आलोक ओझा ने योजना की पूरी जानकारी दी ।अवर अभियंता रमन चतुर्वेदी ने लोगों जल्द कनेक्शन कराने की अपील किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान विजयधर दुबे व संचालन कमलेश दुबे ने किया ।कैम्प शिविर मे हीरामणि कृष्ण कुमारी श्याम लाल सहित 50लोगों ने बिजली कनेक्शन भी कराया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं