हर शुभ कार्य के पहले भी पौधारोपण करने से धरा हो जाएगा हरा-भरा -डीएफओ मिर्जापुर

59



वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिर्जापुर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा चिल्ह में जनप्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण करने के पश्चात डीएफओ ने कहा कि समाज कितना भी आधुनिक हो जाए लेकिन हर स्थिति में पौधों का महत्व बढ़ता ही जाएगा। ऑक्सीजन उत्सर्जन करने का एकमात्र प्राकृतिक स्रोत वृक्ष ही है जो निरंतर हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन मुहैया कराता है , डीएफओ ने कहा कि सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं वातावरण से प्रदूषित गैस को भी अवशोषित करने की क्षमता पौधों पेड़ों में होती है ।डीएफओ मिर्जापुर ने जनपद वासियों से अपील किया कि जिसके पास जमीन हो वह अपने जीवन कार्य में हर शुभ मौके पर हर उपलब्धियों पर यदि पौधारोपण करता है तो वह सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने बच्चों के लिए अपनी पीढ़ी के लिए समाज के लिए देश के लिए विश्व के लिए और इस संपूर्ण भर्ती के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होता है ।वृक्ष हम सब के लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है। अवैध रूप से पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए डीएफओ ने लोगों से अपील किया कि यदि उनके आसपास कहीं भी अवैध रूप से पेड़ों की कटाई होती है तो तत्काल इसकी सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन को या वन अधिकारियों को दें।