आज दिनांक 23.11.2019 को सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर द्वारा हलिया ब्लाक प्रमुख सुरेश दुबे व उसके परिजनों के विरुद्ध थाना हलिया पर पंजीकृत मु0अ0स0- 177/ 19 धारा 419, 420, 467, 468, 471, भा0द0वि0 के गिऱफ्तार अभियुक्त हलिया ब्लाक प्रमुख की जमानत अर्जी को मां0 सत्र न्याययल द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसी क्रम में बोलेरो चोरी के संबंध मे थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत मु0अ0स0- 252/ 19 धारा 41, 411, 414, 419, 420, 467, 468, 471, भा0द0वि0 के गिऱफ्तार अभियुक्त आरक्षी प्रमोद राय की जमानत अर्जी को भी मां0 सत्र न्याययल मीरजापुर द्वारा निरस्त कर दिया गया।
हलिया ब्लाक प्रमुख सहित बोलेरो चोरी के संबंध मे गिरफ्तार आरक्षी की जमानत अर्जी खारिज-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5