ब्रेकिंग न्यूज,
हलिया मीरजापुर
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित महोगढ़ी गांव स्थित जय दुर्गा इंटर कालेज के सामने रविवार की रात ट्रैक्टर ट्राली से टकराए दो बाइक सवार युवकों की उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, एक का चल रहा उपचार हालत गंभीर।ड्रमंडगंज बाजार से एक ही बाइक से पटेहरा गांव निवासी तीनों बाइक सवार लौट रहे थे अपने घर रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से हुआ हादसा। मृतक आनंद और अंबुज के परिजनों में मचा कोहराम।
हलिया में भयानक सड़क हादसा एक की मौत ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5