आज दिनांक-31.05.2022 को समय करीब 08.30 बजे थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत लवलेश कोल पुत्र राम नारायण निवासी खम्हरिया कलां थाना हलिया जनपद मीरजापुर उम्र करीब 25 वर्ष व रमा शंकर ओझा पुत्र स्व0 राम ललक निवासी महुगढ़ थाना हलिया जनपद मीरजापुर उम्र करीब 50 वर्ष का मोटरसाइकिल से आपस में टक्कर हो गयी। जिससे दोनों घायल हो गये। सूचना पर थाना हलिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों द्वारा घायलों का स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।
हलिया में लवलेश कोल और रमाशंकर ओझा की मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5