समाचारहल्का के उप निरीक्षक व बीट आरक्षी नेवढ़िया घाट प्रकरण के चलते...

हल्का के उप निरीक्षक व बीट आरक्षी नेवढ़िया घाट प्रकरण के चलते निलंबित

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

आज दिनांक : 01.03.2021 की प्रातः जनपद के थाना क्षेत्र कोतवाली देहात अन्तर्गत नेवढ़ियाघाट निवासी 02 व्यक्तियों क्रमशः महेश निषाद उम्र – लगभग 35 वर्ष व छेदी निषाद उम्र लगभग 55 वर्ष की मृत्यु की सूचना पुलिस को प्राप्त हुयी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की गयी तो परिजनों द्वारा बताया गया कि दिनांक 27.02.2021 को मृतको द्वारा मदिरा का सेवन के पश्चात तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया अस्पताल से इलाज के उपरांत डिस्चार्ज होकर वे घर आ गये, तथा पुन: तबियत खराब हो गयी और आज रात्रि में मृत्यु हो गयी। मण्डलायुक्त विन्ध्यांचल मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी मीरजापुर, द्वारा भी घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। रमेशचन्द्र मल्लाह पुत्र कल्लू मल्लाह के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, तथा अवैध शराब बरामद किया गया है।मृतको के शवों का पोस्टमार्टम वरिष्ठ चिकित्सकों के पैनल द्वारा एवं पोस्टमार्टम की विडियो ग्राफी करायी जा रही है। हल्का उपनिरीक्षक तथा वीट आरक्षी द्वारा अपने अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन न करने तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन न करने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा निलंबित कर दिया गया है, घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में सक्षम पुलिस अधिकारियों की टीम को मौजूद रहकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं